ad

भारतीय फीमेल रैपर्स की कुछ अनसुनी बातें




भारत में प्रतिभाओं (talent) की कमी नहीं है। चाहे लड़का हो या लड़की हर क्षेत्र में आगे हैं और अपने टैलेंट को निखारते रहते हैं।

लेकिन महिलाओं को लेकर एक अलग ही नजरिया और मानसिकता लोगों में बनी हुई है। आज भी महिलाओं को जितना सम्मान दिया जाता है उससे कहीं ज्यादा उन्हें नीचा भी दिखाया जाता है। महिलाएं किसी भी क्षेत्र में हो लेकिन उन्हें 10 में से करीब 7 से 8 लोग गलत नजरिए से देखते ही हैं और अलग ही मानसिकता वाली सोच रखते हैं। 

महिलाएं आज हर क्षेत्र में काम कर रही हैं तो वहां उन्हें कभी कपड़ों पर, मेकअप पर, दोस्ती यारी पर या फिर घूमने फिरने पर उंगली उठा ही देते हैं। अगर हम ट्रेंड की बात करें तो भारतीय महिलायेें आजकल रैप में ज्यादा दिलचस्पी रखने लगी हैं। कुछ महिलाएं रैपर्स भी बनने की सोचती हैं। लेकिन हमारा समाज कहां कुछ करनेे देेता है।

रैप भी एक टैलेंट है

ऐसे ही महिलाओं की कुछ अनसुनी बातें हैं। जो लाखों पुरुषों के बीच अपना स्थान बनाई हैं। हम बात कर रहे हैं भारतीय फीमेल रैपर्स की। जहां 10लाख मेल रैपर्स होते हैं तो वहीं 10 फीमेल रैपर्स होती हैं। ये एक ऐसा टैलेंट है जो सबको सुनने को भाता है लेकिन उसमें जाकर कोई  कैरियर बनाने की जल्दी कोई बात नहीं करता है।

सभी रैपर्स के सॉन्ग को सुनकर इंजॉय करते हैं और दो अच्छी बातें करके उनकी तारीफ भी कर देते हैं लेकिन जब उनके करीबी इस क्षेत्र में जाना चाहे तो उन्हें दो बातें सुना कर बैठा भी दिया जाता है।

इनमें पुरुषों से कहीं ज्यादा महिलाओं में पाबंदी है। आज भारत में जितनी फीमेल रैपर्स हैं वे अपने परिवार और समाज से लड़कर आगे आई हैं। 




समाज की नजरों में ये गाने, डांस, रैपिंग, म्यूजिशियन बस एक एंटरटेनमेंट के लिए होते हैं उन्हें कभी एक कला और टैलेंट के रूप में नहीं देखा है। 

भारतीय फीमेल रैपर्स जो आज अपने समाज और परिवार से लड़कर आगे आई हैं वे समाज की मानसिकता से वाकिफ भी हैं। इसीलिए कोई कलाकार जब समाज को पीछे छोड़कर आगे निकल जाता है तो वो कभी पीछे मुड़कर अपनी नकारात्मक सोच रखने वाली समाज को नहीं देखता। 
आपको भारत के बेस्ट फीमेल रैपर्स के नाम बताते हैं जो, केवल अपनी सुने और आज पूरा भारत उन्हें सुन रहा है- 
  • हार्ड कौर
  • राजा कुमारी
  • मिष
  • कौर रतन
  • अग्रिता धवन/agsy
  • नीरू पाल
  • रिया पंचाल
  • स्टार निक

यह फैमिली रैपर्स अपनी जिद और मेहनत से आगे आई हैं हालांकि इन्हें कई लोगों की सुननी भी पड़ी होगी। जब महिलाएं कुछ अलग हटकर काम करना चाहती हैं तो उन्हें बहुत कुछ सहना पड़ता है। 

Post a Comment

1 Comments

If you have any doubts. Let me know.