दुनिया भर में लोग ग्राफिक्स के दीवाने हो गए हैं। अभी के समय में जितनी भी फिल्में आ रही हैं। इनके सुपरहिट होने के पीछे विज़ुअल इफेक्ट्स और ग्राफिक्स के जादू
का कमाल है। जैसे हॉलीवुड की फेमस फिल्म एवेंजर एंड गेम में vfx का पूरा यूज किया गया है।
विज़ुअल इफेक्ट्स और ग्राफिक्स के कारण ही फिल्में करोड़ों तक पहुंचती हैं। आज कल की हर फिल्मों में किसी ना किसी तरीकों से vfx का यूज किया जा रहा है। जरूरी नहीं है कि vfx का यूज सुपरहीरो के लिए ही किया जाता हो।
अब तो सिर्फ फिल्मों में ही नहीं यूट्यूबर्स भी vfx का यूज करने लगे हैं।
क्या आप जानते हैं फिल्मों में ये नया आइडिया और टेक्नोलॉजी कैसे आया??
लोगों में हमेशा से ही नए और अद्भुत चीजों को देखने का शौक रहा है। इस वजह से ही दुनिया भर में मैजिक शो और मैजिक ट्रिक्स किए जाने लगे। जिसे लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। इसके आने के बाद से ही ये मैजिक, सिल्वर स्क्रीन पर भी देखे जाने लगे।
क्या आप जानते हैं मोशन पिक्चर्स में ही सबसे पहले एंटरटेनमेंट इंडस्ट्रीज़ में विज़ुअल इफेक्ट्स (vfx) यूज किया गया था। 19 वीं सदी में फिल्ममेकर की शुरुआत हो गई थी। शुरू से ही फिल्ममेकर कैमरा में एक्सपेरिमेंट कर रहे थे कि स्क्रीन पर कुछ मैजिक सा क्रिएट हो सके।
यहां पहले सब कुछ सिम्पल टेक्नीक यूज होते थे। जैसे डबल एक्स्पोज़र टेक्नीक यूज किया जाता था। जिसमें एक शॉर्ट को रिवाइंड कर उसमें दूसरे सीन को शूट किया जाता है।
इस शूट के मास्टर और फाउंडर george melis रहे हैं। जिन्हें ' द फादर ऑफ विज़ुअल इफेक्ट्स ' भी कहा जाता है।
इनकी 1898 की पहली फिल्म ' द फ़ोर ट्रबलसम हेड्स ' रही। इसका शूट एक काले कलर के कपड़े को कैमरे के सामने के आधे भाग पर रख कर किया गया था। जिससे सीन के कुछ भाग को मैजिक की तरह दिखा सके।
इनकी दूसरी फिल्म ' ए ट्रिप टू द मून ' 1902 में आई थी। इस फिल्म को बनाने में कई animation और optical illusion का यूज किया गया। यहां तक की 4000 फिल्म रोल्स का भी यूज किया गया है। ये टेक्नीक पहले के समय में बहुत ही महंगी थी।
Melis अपने फिल्ममेकर और विज़ुअल इफेक्ट्स से आने वाले दशकों तक फिल्ममेकर्स को इंस्पायर करते रहे। और इनके टेक्नीक्स को ही बेस रख कर उसमें और इंप्रूवमेंट लाते रहे।
1933 में काफी कोशिशों के बाद फिल्म ' द किंग कोंग ' आया। जो vfx की पहली मूवी थी। इस फिल्म में किंग काेंग का 18 इंच का मॉडल रखा गया था और इसमें किंग कोंंग के साथ रहने वाली लड़की बस एक डॉल थी। इसमें जो सीन दिखाए गए वो बस एक मैट पेंटिंग थी। जिसे ग्लास पर पेंट किए जाते थे फिर उसे सेट पर यूज भी किए जाते थे।
अभी किंग कोंग की जो नई फिल्म बनी थी। उसमें हाई एनिमेशन और हाई vfx का यूज किया गया है। इस फिल्म में ज्यादातर CGI ग्राफिक्स ( कंप्यूटर जनरेटेड इमैजिनरी) का भी यूज किया गया है। अब के vfx पहले की तुलना में काफी एडवांस हो गए हैं। जिसे आप देख ही रहे हैं।
फिर इसके बाद 1982 में फिल्म TRON आई थी। जिसे कुछ लोग ग्राफिक्स की पहली फिल्म मानते हैं। जिसमें कंप्यूटर एनिमेशन यूज किया गया था।
CGI और animatronics से बनी दो फिल्में जो फ़िल्म में जान ही डाल दी थी। जिसे लोगों ने बेहद ही पसंद किया और शुरुआती दिनों में कुछ नया था।
1993 का जुरासिक पार्क और इसी 19 वीं सदी की फिल्म मैट्रिक्स।
मैट्रिक्स फिल्म के बुलेट सीन को आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म के फेमस बुलेट सीन में 360 डिग्री वाले कैमरों का यूज किया गया था। इन कैमरों को 1-1 सेकंड के अंतर से ऑन किया गया था। फिर इन सभी के फुटेज को कंबाइन करके ये आइकॉनिक सीन को क्रिएट किया गया।
ये एक सीन पर 12000 फ्रेम्स पर सेकंड थे। क्या आप इसे अब इमेजिन कर सकते हैं। अभी साधारण से कैमरे में 24 फ्रेम्स पर सेकंड होते हैं।
हॉलीवुड और बॉलीवुड में vfx फिल्मों के कुछ उदाहरण जो बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी।
हॉलीवुड में सुपरमैन, स्पाइडर्मैन और एवेंजर्स के सीक्वेंस जो मार्वेल सिनेमेटिक यूनिवर्स का हिस्सा है। ऐसी कई मूवी हैं। जो vfx से बनाई गई है। ये कॉन्सेप्ट लोगों को इतना अच्छा लगा कि आर्यन मैन से एवेंजर्स का एंड गेम तक सभी के रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस सीरीज में कुल 22 फिल्म है। जिसमें CGI का खासतौर पर इस्तेमाल किया गया है। इसमें सारे कैरेक्टर्स को CGI से बनाया गया है।
बॉलीवुड में रॉ वन, रोबोट, क्रिश, बाहुबली जैसे कई फिल्मों में CGI का यूज किया गया है।
3 डी एनिमेशन और vfx एक कॉम्प्लेक्स प्रोसेस होता है। इसे बनाने में कई स्टेप्स लगते हैं जैसे -
Modeling
Texturing & shading
Animation
Spcial effects
Match moving
Rotoscopy
Compositing
और इसे बनाने के लिए किन सॉफ्टवेयर का यूज किया जाता है -
Autodesk maya
Autodesk 3D max
Pixologic Z Brush
Autodesk mudbox
Foundary modo
Blender
इन सभी सॉफ्टवेयर्स में सबसे ज्यादा autodesk maya और autodesk 3D max का ही यूज किया जाता है। वैसे तो इन सभी सॉफ्टवेयर्स को vfx house में आप आसानी से देख पाएंगे।
2 Comments
Your research is really nice mam
ReplyDeleteVery nice research
ReplyDeleteIf you have any doubts. Let me know.