ad

Good Loan vs Bad Loan: ये गुड लोन बैड लोन क्या होता है? जानिए इसके फायदे और नुकसान






आम लोग अपनी छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन का सहारा लेते हैं। मध्यम वर्ग के लोग शिक्षा से लेकर घर बनाने तक हर चीज़ के लिए ऋण लेने का निर्णय लेते हैं। इससे कई बड़े काम आसानी से हो जाते हैं। लेकिन कर्ज चुकाने के लिए भारी ब्याज भी चुकाना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि लोन को भी दो श्रेणियों में बांटा गया है। इसे अच्छे और बुरे में बांटा गया है। आइए जानते हैं दोनों तरह के लोन के बारे में।

जानें क्या है Good Loan?

अच्छा ऋण आपकी निवल संपत्ति बढ़ाता है। इसमें रिटर्न की दर आपके लोन पर ब्याज से अधिक होती है। इससे आपके करियर और संपत्ति में सकारात्मक वृद्धि होती है। इससे आप समय के साथ अपनी संपत्ति में इजाफा कर सकते हैं। इस श्रेणी में लोन, एजुकेशन लोन और बिजनेस लोन आते हैं।

जानें Bad Loan?

बैड लोन में कर्ज पर ब्याज के अलावा और भी पैसे चुकाने पड़ते हैं। ऐसे में भविष्य में लोन लेना मुश्किल होता है। इसमें लेनदार और कर्जदार को नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसकी लोन का ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है। बैड लोन की कैटेगरी में ऑटो लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन और कंज्यूमेबल लोन आते हैं।

लोन लेते समय रखें इन बातों का ध्यान

— लोन लेते समय आपको ये बात ध्यान में रखना चाहिए कि आपको लोन लेना कितना जरूरी है। कितने रुपए की जरूरत है। और ब्याज की गणना करें।

— डेट टू इनकम रेश्यो 40% से ज्यादा न होने दे। ये 30% से कम होना चाहिए।

— क्रेडिट स्कोर बेहतर रखें, जिससे आपको लोन आसानी से मिल जाए। क्रेडिट स्कोर 650 से 900 के बीच होना चाहिए।

— जल्दबाजी में और जरूरत से ज्यादा लोन न लें। EMI के लिए 35% तक रिजर्व रखें।

— अगर आपने एक से ज्यादा लोन लिया है, तो जिस लोन का सबसे ज्यादा ब्याज हो, उसका भुगतान करें। 







Post a Comment

0 Comments