एक तरफ जहां कर्नाटक और गोवा की सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर आम लोगों की कमर तोड़ने का काम किया है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम में दो रुपये की कटौती कर आम लोगों को बड़ी राहत दी है। दरअसल, राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम कर दिया है। महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा में पेश बजट में इसका ऐलान किया है। आइए आपको भी बताते हैं कि सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर कितने फीसदी टैक्स कम किया है और देश के प्रमुख शहरों में से एक मुंबई में पेट्रोल की कीमत क्या है।
कहां कम हुआ टैक्स?
राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने महाराष्ट्र के बजट की घोषणा करते हुए कहा कि मुंबई क्षेत्र में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम किया जाएगा। मुंबई क्षेत्र के लिए डीजल पर टैक्स 24 फीसदी से घटाकर 21 फीसदी कर दिया गया है, जिसके बाद डीजल की कीमतें 2 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएंगी। मुंबई क्षेत्र में पेट्रोल पर टैक्स 26 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी किया जा रहा है, जिससे पेट्रोल की कीमतें 65 पैसे प्रति लीटर कम हो जाएंगी।
कितने हो जाएंगे पेट्रोल और डीजल के दाम
मुंबई रीजन में पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम होने से दाम में कटौती देखने को मिलेगी। आईओसीएल के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल के दाम मौजूदा समय में 104.21 रुपए प्रति लीटर हैं। अब दाम 65 पैसे कम होकर 103.56 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। दूसरी ओर डीजल की मौजूदा कीमत 92.15 रुपए प्रति लीटर है। जो कि 2 रुपए प्रति लीटर कम होकर 90.15 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। इससे पहले केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमत में 2 रुपए की कटौती की थी। इसका मतलब है कि मुंबई में डीजल के दाम में साढ़े तीन महीने में करीब 4 रुपए और पेट्रोल में ढाई रुपए प्रति लीटर से ज्यादा सस्ता हो चुका है।
0 Comments
If you have any doubts. Let me know.