भारत देश की राजनीति किसी दलदल से कम नहीं है और ना ही आज इसे कोई नकार सकता है। राजनीति तो केवल राजनीतिक क्षेत्र तक सीमित नहीं है बल्कि सभी क्षेत्र में अपना पैर पसार रखी है। फिर चाहे वो शिक्षा क्षेत्र हो, उद्योग क्षेत्र हो, संचार क्षेत्र हो या फिर अपनी चकाचौंध वाली बॉलीवुड की दुनिया हो। ये बॉलीवुड की दुनिया भी किसी राजनीतिक दलदल से कम नहीं है।
अभी हाल ही में चल रही बॉलीवुड की खबरें काफी चर्चें में है। बॉलीवुड फिल्म के एक स्टार सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या वाली खबर पूरे सोशल मीडिया में छाई हुई है। इस ख़बर पर पूरा बॉलीवुड अपना दुःख ज़ाहिर कर रहा है। हम मानते हैं कि सुशांत एक नेक दिल और मेहनती एक्टर था और इसके सुसाइड का कारण डिप्रेशन बताया जा रहा है। आज देश की पूरी जनता का आक्रोश पूरे सोशल मीडिया में देखा भी जा सकता है। #boycott bollywood #nepotism #boycott khans #boycott kapur
फिल्मी दुनिया की कहानी आप सभी जानते ही हैं। ऐसा नहीं कह सकते कि इस बात से कोई वाकिफ नहीं था। सभी जानते थे कि फिल्मों के अवॉर्ड शो में अवॉर्ड पैसों से ही दिया और लिया जाता है। स्टार किड्स को ही लॉन्च भी किया जाता है।
' लेकिन सभी आपस में ही कानाफूसी करते थे कि फिल्मों में आना और नाम कमाना कोई छोटी बात नहीं होती, अच्छे - अच्छे एक्टर और एक्ट्रेस ऐसे ही घूम रहे हैं। '
आखिर क्यों??
इतना सब कुछ सभी देख रहे थे कि कौन अच्छा एक्टिंग कर रहा है और कौन नहीं। थियेटर जाकर इनकी सारी फिल्में भी देखते थे। लेकिन अब सुशांत के आत्महत्या के बाद सभी बॉयकॉट बॉलीवुड क्यों कर रहे हैं? क्यों आवाज़ उठा रहे हैं? क्यों अब बॉलीवुड को एक्सपोज़ किया जा रहा है? इस पर आवाज़ उठाने के लिए क्यों किसी के आत्महत्या का इंतजार किया जा रहा था??
ये केस इतने दिनों तक चर्चे में है क्यों कि अभी कोरोना वायरस के कारण आधी जनता घर में बैठी हुई है और सोशल मीडिया में भसड़ मचा रखी है। सुशांत सुसाइड के बाद से पूरे सोशल मीडिया में अपने खाली समय का उपयोग करते हुए ये पब्लिक अपना गुस्सा और दुःख ज़ाहिर करने में लग गई है। सोशल मीडिया ओपन करते ही चारो तरफ सुशांत की ही खबरें दिखाई जा रही हैं। इसके सुसाइड के बाद से जिसको भी बहुत बड़ा सदमा लगा होगा खासकर सुशांत के फैंस को। तब ये ज़ख्म बार बार क्यों दिखाया जा रहा है? इसे बार बार दिखा कर क्यों लोगों के इमोशंस के साथ खेला जा रहा है?
देश भर में और भी घटनाएं घट रहीं हैं। लेकिन मीडिया वालों को इनके इमोशंस से ही खेलना है और अपने सोशल मीडिया के कारोबार को बरकरार रखना है। सोशल मीडिया में जाओ तो सुशांत की ही बातें यूट्यूब, मेमे, फोटोज, मूवी इत्यादि पर देखने को मिल रहीं हैं। पब्लिक जितने बार देखती है उतने ही बार याद करती है और गुस्सा निकलती है।
सुशांत के सुसाइड का गुस्सा लाज़मी है। लेकिन इनके फैंस फॉलोवर जो अब भी सुशांत को याद करके बैठे हैं और इनको देखते हुए बहुत से लोगों की खबर सुनने में आई है कि वो भी सुशांत की यादों में सुसाइड कर लिए हैं। तो ऐसे में फैंस को समझना चाहिए कि दुनिया में हर 40 सेकंड से 1 मिनट के अंदर 8 लाख से 10लाख लोग रोज़ सुसाइड करते हैं। सबके अपने पर्सनल मैटर होते हैं लेकिन किसी को देखकर या बिना सोचे समझे सुसाइड करना कोई नया रास्ता नहीं होता है।
बात अगर जनता की, की जाए तो बॉलीवुड से वाक़िफ होने के बाद भी सब देखते और सुनते रहे। इस केस के बाद अब लोगों का चश्मा उतरा तो एक्टर और एक्ट्रेस की एक्टिंग पर नज़र गई कि कौन अच्छी एक्टिंग कर रहा था और कौन नहीं? वरना इससे पहले सारे हीरो हीरोइंस भी अच्छे लगते थे और उनकी एक्टिंग भी।
वहीं बॉलीवुड की कंगना सालों से चिल्ला चिल्ला कर बॉलीवुड को एक्सपोज़ कर रही थी तो उसे पागल समझा जा रहा था।
बात तो ये है कि सच में जनता बस ऐसे ही किसी सुसाइड अटेम्प्ट का इंतजार कर रही थी जो कि हुआ। और अब आवाज़ उठा रही है। ये कितने दिनों तक चलने वाला है पता नहीं। लेकिन बाद में सब शांत हो जाएंगे। जो चल रहा था चलते रहेगा क्यों कि आज सब पढ़े लिखे लोग हैं। कोई रुकना नहीं चाहता, सब आगे ही बढ़ना चाहते हैं, कोई किसी की मुठ्ठी में बंध कर नहीं आज़ादी से रहना चाहते हैं। तो ये आवाज़ ज्यादा दिन तक नहीं टिकने वाली। लोग भूल जाएंगे। फिर कोई दूसरा सुशांत सुसाइड करेगा तो फिर से ऐसे ही आवाज़ उठेगी।
ये सच्चाई है कि आज के समय में कोई भी सच सुनना, देखना, और बोलना नहीं चाहता है। सभी को दिखावटी और नकली दुनिया वाली ही फिल्में ही पसंद आती हैं। अपने मनोरंजन के चक्कर में कब किसको उठा देते हो और गिरा देते हो पता ही नहीं चलता। फिर इस तरह के केस आने के बाद उन्हीं की गलतियां ठहरा देते हो। सोशल मीडिया तो लाइक और डिसलाइक दोनों से ही चल रही है। लेकिन अब आपको देखना है कि किसे लाइक करके नाम देना है या डिसलाइक करके उसे चलने नहीं देना है।
6 Comments
Bahut hi sahi likha h apne ....
ReplyDeleteThank-you
Deleteबहुत बढ़िया
ReplyDeleteबहुत बढ़िया
ReplyDeleteSahi h
ReplyDeleteHotel & Casino, Dubai, UAE - Air Jordan23
ReplyDeleteGuests can try the outdoor pool. If you're good air jordan 23 retro looking for a pool in the centre, the Hotel & Casino, jordan 10 retro on sale Dubai, UAE has 파라오 카지노 a wide range good air jordan 12 retro of outdoor swimming pools.Hotel class: Adults onlyRooms: 2616 토토 사이트 추천 sq ft
If you have any doubts. Let me know.